औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद कचहरी में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब एक युवक फूट फूटकर रोने लगा. थोड़ी ही देर में देखने वालों की भीड़ जुट गई. इसके बाद मामला खुलते देर नहीं लगी. दरअसल, युवक इसलिए रो रहा था, क्योंकि उसकी शादीशुदा प्रेमिका (Married girlfriend) उसपर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन युवक शादी करने के लिए तैयार नहीं था. वह बार-बार माफ करने की विनती कर रहा था.
यह भी पढ़ेंःSiwan News : रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार.. लेकिन चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलना पड़ गया भारी
प्राइवेट वीडियो-फोटो घर वालों को भेजाः प्रेमी के साथ कोर्ट पहुंची महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है. लेकिन तीन साल से उसका इस युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों में आपसी विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने उसका प्राइवेट वीडियो और फोटो उसके पति और देवर को भेज दिया. वीडियो सामने आने के बाद महिला का पति ने उसे घर से निकाल दिया. महिला जब युवक के पास पहुंची तो वह भी रखने के लिए तैयार नहीं हुआ.
महिला पहुंची कोर्टः महिला ने किसी तरह युवक को बहलाकर कोर्ट ले आई, जहां काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. कोर्ट में आने के बाद महिला शादी के लिए अड़ गई. महिला का कहना है कि उसका पति उसे छोड़ दिया है. इसलिए अब वह अपने प्रेमी के पास ही रहेगी. इसलिए कोर्ट पहुंचे हैं. इधर शादी की बात सुनकर युवक कोर्ट परिसर में ही फूट फूटकर रोने लगा.