बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: किशोरी सिन्हा कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होने पर भड़की छात्राएं, जमकर की तोड़फोड़ - Police is doing camp in Kishori Sinha College

कॉलेज की प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि एक साल से यहां ड्रेस कोड लागू है, लेकिन कुछ छात्राओं ने इसका विरोध किया है. छात्राओं ने उग्र होकर कॉलेज में तोड़फोड़ की, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना देनी पड़ी.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jan 16, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 10:37 PM IST

औरंगाबाद:जिले केकिशोरी सिन्हा कॉलेज में ड्रेस कोड लागू किए जाने के बाद छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा. छात्राओं ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. मामला ज्यादा उग्र होता देख प्राचार्या ने नगर थाने को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण मौके पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर मामले को शांत करवाया और सभी लड़कियों को उसके घर भेज दिया.

इस मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि एक साल से यहां ड्रेस कोड लागू है, लेकिन कुछ छात्राओं ने इसका विरोध किया है. अभी कॉलेज में परीक्षा चल रही है. सभी छात्राओं को ड्रेस कोड में आने की सूचना दे दी गई थी. परंतु कई ऐसी छात्राएं बिना ड्रेस के ही कॉलेज चली आई और उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा था. ऐसे में छात्राएं उग्र हो गई और हंगामा करना शुरू कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस

छात्राएं इतनी उग्र हो गई कि महाविद्यालय में तोड़फोड़ करने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना देनी पड़ी. साथ ही उन्होंने कहा कि ये उन छात्राओं की नादानी है, लेकिन उनकी इस हरकत के बाद से कॉलेज प्रशासन ड्रेस कोड से कोई समझौता नहीं करेगा. छात्राओं के ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस कर रही है कैंप
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने कॉलेज में हुए तोड़फोड़ की घटना को लेकर कहा कि कॉलेज में ड्रेस कोड को लेकर बवाल हुआ है. छात्राओं ने तोड़फोड़ किया है. गमला और दरवाजे का शीशा तोड़ दिया है. एक छात्रा ने गुस्से में एक छोटा गैस सिलेंडर भी पटक दिया. लेकिन किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है. सभी छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया. यहां महिला पुलिसबल कैंप कर रही है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details