औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबादसे एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो (student died in aurangabad) गई है. वहीं मृतका की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के सतुआहि ग्राम निवासी आरती कुमारी के रूप में की गई है. बता दें कि बुधवार को सोननगर स्टेशन रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, बाइक को ट्रक ने रौंदा
ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लेकर जा रही थी घर:बताया जाता है कि जम्होर थाना क्षेत्र के काजीचक पंचायत के सतुआही गांव निवासी बृंदा ठाकुर की 20 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी कौशल विकास केंद्र में ट्रेनिंग करती थी. घर से वह ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लेने सेंटर गई थी. शॉर्टकट रास्ता के चक्कर में छात्रा पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की पढ़ने में काफी तेज थी. घर में कोहराम मच गया.
शॉर्टकट के चक्कर में चली गई जान: बता दें कि अक्सर देखने को मिलता है कि गया-पीडीयू मुख्य रेलखंड के सोननगर जंक्शन के क्रॉसिंग से दूरी पर शॉर्टकट रास्ता है. जहां लोग शॉर्टकट के चक्कर में अपनी जान गवा देते हैं. यह पहली घटना नहीं है. ऐसी घटना अक्सर देखने को मिलता है. जहां लोग शॉर्टकट रास्ता से क्रॉस करते हैं और अचानक ट्रेन आ जाती है.उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत भी हो जाती है. मौत का कारण शॉर्टकट रास्ता ही निकलता है. बुधवार को भी शॉर्टकट के चक्कर में छात्रा ने अपनी जान गवा दी है.
"20 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान बारुण प्रखण्ड के सतुआही ग्राम के बिंदा ठाकुर की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है. सोननगर स्टेशन से पश्चिम डाउन लाइन पर उसके शव को बरामद किया गया है. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."- कृष्ण कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष, सोननगर