औरंगाबाद में लड़की से छेड़खानी मामले में दो गांवों के बीच हिंसक झड़प, 2 की मौत - औरंगाबाद के पड़रिया गांव का मामला
औरंगाबाद में एक लड़की से छेड़खानी के मामले में दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में दो भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के विष्णुबन्ध टोला में एक लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस घटना में घायल दो चचेरे भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के दो दिन बाद दूसरी मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों ने बताया कि पड़रिया गांव के जंगल में जलावन की लकड़ी विष्णुबन्ध टोला की एक लड़की चुन रही थी. इस दौरान सेवरीनगर गांव के सोनू भुइया, दीपक भुइयां, सतेन्द्र भुइयां, सूबेदार भुइयां इन चारों लड़कों ने छेड़खानी की. लड़की के चिल्लाने पर विष्णुबन्ध गांव के दीपू भुइयां और दीपक भुइंया पहुंचे. विवाद के बाद वे चारों लड़के वहां से चले गए. लेकिन कई लोगों के साथ दीपक और दीपू के घर जाकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. घायल दीपक और दीपू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद दीपू और दीपक का रोहतास जिले के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों मृतक चचेरे भाई थे.
मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया बवाल
वहीं, दीपक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को जलाने से इंकार कर दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद एएसपी अभियान राजेश कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों की तरफ से कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया. एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.