औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों मानव तस्करों की सक्रियता (Human Trafficking In Aurangabad) बढ़ गई है. ओबरा और दाउदनगर से बच्चों के गायब होने के बाद अब औरंगाबाद में भी ऐसी घटना घटी है. जहां नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया, लेकिन परिजनों की सतर्कता के कारण बच्ची को लेकर भाग रहे एक महिला समेत दो लोगों को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन (Dehri On Sone Railway Station) से धर दबोचा गया. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. औरंगाबाद नगर थाने की पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. यह पता लगाने में जुटी है कि इनके गिरोह ने कितने बच्चों को अब तक गायब किया है.
ये भी पढ़ें-सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली
8 साल की बच्ची का अपहरण :परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम बच्ची घर से निकली थी लेकिन नहीं लौटी तो अनहोनी का अंदेशा हुआ और उसे उक्त स्थल जहां के लिए कह कर वो निकली थी, वहां खोजा गया. मगर वहां नहीं मिली. काफी देर रात तक जब बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला, तभी यह जानकारी मिली कि बच्ची को जावेद के साथ देखा गया है. बच्ची के गायब होने के बाद पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई और सभी उसे अपने-अपने तरीके से खोजने में जुट गए. बच्ची को गायब करके जावेद मुहल्ले में ही रूक गया था कि उसपर कोई शक ना करे.
'इस कांड में लिप्त एक युवक की पहचान शहर के शाहगंज निवासी मो. जावेद खान एवं महिला की पहचान कनबेहरी निवासी संजू देवी के रूप में की गई है. कांड का मास्टरमाइंड उसी मुहल्ले में रहने वाला जावेद है जो कि इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. वह परिवार में भी घुल मिल गया था.'- अपहृत लड़की का मामा