बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: क्लोरोफॉर्म सुंघाकर 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण, परिजनों की सूझबूझ से बची जान - etv bihar news

औरंगाबाद में एक आठ साल की लड़की का अपहरण (Girl Kidnapped In Aurangabad) का मामला सामने आया है. लेकिन परिजनों की सूझबूझ से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया. मासूम को लेकर भाग रहे एक महिला समेत दो लोगों को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में आठ साल की लड़की का अपहरण
औरंगाबाद में आठ साल की लड़की का अपहरण

By

Published : Jun 30, 2022, 9:52 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों मानव तस्करों की सक्रियता (Human Trafficking In Aurangabad) बढ़ गई है. ओबरा और दाउदनगर से बच्चों के गायब होने के बाद अब औरंगाबाद में भी ऐसी घटना घटी है. जहां नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया, लेकिन परिजनों की सतर्कता के कारण बच्ची को लेकर भाग रहे एक महिला समेत दो लोगों को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन (Dehri On Sone Railway Station) से धर दबोचा गया. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. औरंगाबाद नगर थाने की पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. यह पता लगाने में जुटी है कि इनके गिरोह ने कितने बच्चों को अब तक गायब किया है.

ये भी पढ़ें-सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली

8 साल की बच्ची का अपहरण :परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम बच्ची घर से निकली थी लेकिन नहीं लौटी तो अनहोनी का अंदेशा हुआ और उसे उक्त स्थल जहां के लिए कह कर वो निकली थी, वहां खोजा गया. मगर वहां नहीं मिली. काफी देर रात तक जब बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला, तभी यह जानकारी मिली कि बच्ची को जावेद के साथ देखा गया है. बच्ची के गायब होने के बाद पूरे मुहल्ले में खलबली मच गई और सभी उसे अपने-अपने तरीके से खोजने में जुट गए. बच्ची को गायब करके जावेद मुहल्ले में ही रूक गया था कि उसपर कोई शक ना करे.

'इस कांड में लिप्त एक युवक की पहचान शहर के शाहगंज निवासी मो. जावेद खान एवं महिला की पहचान कनबेहरी निवासी संजू देवी के रूप में की गई है. कांड का मास्टरमाइंड उसी मुहल्ले में रहने वाला जावेद है जो कि इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. वह परिवार में भी घुल मिल गया था.'- अपहृत लड़की का मामा

जान पहचान के युवक ने ही घटना को दिया अंजाम :लड़की को शाम में जावेद के साथ होने की जानकारी पर उसे उसके रूम से ही देर रात को पकड़ लिया गया. लेकिन पूछताछ में वह परिजनों को गोल-गोल घुमाता रहा लेकिन जब उसके साथ सख्ती बरती गई तो पूरी घटना की उसने जानकारी दी. जावेद ने कहा कि- 'बच्ची को फुसलाकर उसे बेहोशी की दवा सुंघाई और संजू देवी को सौंप दिया जोकि गुरुवार की सुबह मुंबई मेल ट्रेन से उसको लेकर डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से निकलेगी.'

बच्ची को मुंबई ले जाने की फिराक में थे अपहरणकर्ता :गुरुवार की सुबह परिजन जावेद को अपने साथ लेकर बच्ची को बरामद करने के लिए डेहरी ऑन सोन निकल गए. वहां भी उसने चकमा देने की कोशिश की. लेकिन उसकी चालाकी काम नही आई और मुंबई मेल के आने से ठीक बीस मिनट पहले बच्ची को अपने कब्जे में परिजनों ने ले लिया. परिजनों ने बताया कि महिला ने बच्ची को मास्क पहना रखा था और गाउन के कपड़े से ढ़क रखा था ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. लेकिन बच्ची ने जैसे ही अपने मामा को देखा. वह दौड़कर उससे लिपट गई. इधर परिजनों ने महिला संजू देवी और जावेद को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें-4 महीने से लापता है नाबालिग बेटी, गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची मां, कहा- थाने में दी जाती है गाली

ये भी पढ़ें-थाना के पास से लापता बच्ची का कोई पता नहीं, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ये भी पढ़ें-बेटी की तलाश में महीनों से दर-दर भटक रही है मां, पुलिस का टालमटोल रवैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details