औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अदरी नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है. घटना नगर थाना अंतर्गत बिराटपुर के केवानी मुहल्ला की है. मृतक बच्ची की पहचान केवानी मुहल्ला निवासी राम कुमार मेहता की पांच वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत
खेल के दौरान हुआ हादसा;जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम पूजा उसी मुहल्ले के सोनू के साथ अदरी नदी के तिवारी घाट की ओर खेलने गई थी. जहां खेलते-खेलते पूजा अचानक नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने (girl dies due to drowning in Aurangabad) लगी. इसके बाद पूजा को बचाने में असमर्थ सोनू ने घटना की जानकारी पूजा के परिजनों को दी.