बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत

औरंगाबाद के अदरी नदी (Adri river in Aurangabad) में डूबने से मासूम बच्ची की मौत (girl dies due to drowning) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बच्ची घाट किनारे खेल रही थी. जिसके बाद वो नदी में डूबी. नदी के पानी का बहाव इतना तेज था कि बच्ची के शव को एक किलोमीटर आगे से बरामद किया गया.

नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत
नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत

By

Published : Oct 7, 2022, 9:10 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अदरी नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है. घटना नगर थाना अंतर्गत बिराटपुर के केवानी मुहल्ला की है. मृतक बच्ची की पहचान केवानी मुहल्ला निवासी राम कुमार मेहता की पांच वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

खेल के दौरान हुआ हादसा;जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम पूजा उसी मुहल्ले के सोनू के साथ अदरी नदी के तिवारी घाट की ओर खेलने गई थी. जहां खेलते-खेलते पूजा अचानक नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने (girl dies due to drowning in Aurangabad) लगी. इसके बाद पूजा को बचाने में असमर्थ सोनू ने घटना की जानकारी पूजा के परिजनों को दी.

आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे परिजन:मृतका के परिजनों को जब घटना की सूचना दी गई तब वो आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के शव की तलाश करने लगे. जानकारी के मुताबिक पानी के तेज बहाव के कारण शव बहुत आगे बह गया था. काफी खोजबीन के बाद करीब एक किलोमीटर आगे डॉ. अब्दुल कलाम आजाद पार्क के पास मृतका का शव बरामद (girl died in Aurangabad) किया गया. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

"घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया'.-सतीश बिहारी शरण, नगर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-VIDEO: जमुई के अजय डैम में नहाने गए तीन किशोरों की मौत, वीडियो में देंखे खौफनाक मंजर


ABOUT THE AUTHOR

...view details