बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: स्ट्रॉबेरी बेच रही बच्ची को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौत - Uncontrolled truck crushed the girl

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के जनता कॉलेज मोड एनएच 139 किनारे ठेले पर स्ट्रॉबेरी बेच रही 10 वर्षीय बच्ची को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Mar 4, 2021, 9:11 PM IST

औरंगाबाद: जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के जनता कॉलेज मोड एनएच 139 किनारे ठेले पर स्ट्रॉबेरी बेच रही 10 वर्षीय बच्ची को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतका विभा कुमारी चिल्हकी बिगहा गांव निवासी सुरेश शर्मा की पुत्री थी.

ये भी पढ़ें-28 जिलों में शुरू हुआ गैस पाइप लाइन का कार्य, औरंगाबाद में सितंबर से होगी गैस आपूर्ति

बेकाबू ट्रक ने कुचला
मृतक बच्ची अपने घर के समीप सड़क किनारे ठेले पर स्ट्रॉबेरी की दुकान लगाती थी. शाम को वह अपने दुकान के समीप खड़ी थी. इस दौरान हरिहरगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी.

ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
आनन-फानन में परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details