बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सड़क हादसे में बच्ची की मौत, 4 लाख मुआवजा मिलने पर NH-139 से हटा जाम

औरंगाबाद के अंबा में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों एनएच 139 को जाम रखा.

हादसे के बाद लगा जाम
हादसे के बाद लगा जाम

By

Published : Mar 5, 2021, 9:31 PM IST

औरंगाबाद: अंबा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 139 पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने और मृतका के परिजनों को अविलंब मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े रहे.

हादसे के बाद लगा जाम

ये भी पढ़ें- अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब

काफी देर तक जाम रहा एनएच
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सड़क हादसे में हुई बच्ची की मौत के बाद परिजनों के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि अंतिम संस्कार कर सकें. लिहाजा जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मृतका के परिजनों को तुरंत चार लाख का चेक मिलना चाहिए. मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी देर तक एनएच को जाम रखा. जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

मुआवजे मिलने पर खत्म हुआ जाम
सूचना मिलते ही अंबा व कुटुंबा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक न मानी और अपनी मांगों पर अड़े रहे. अधिकारियों से बात कर मुआवजा राशि देने की आश्वासन पर जाम को खत्म किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र भूषण गुप्ता तथा अंचलाधिकारी अभय कुमार के द्वारा मृतका के पिता सुरेश शर्मा को चार लाख रुपए का चेक सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details