औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में नशे के खिलाफ अभियान (Campaign Against Drugs In Aurangabad) चलाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले की पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है. सीमेंट ढ़ोने वाले एक टैंकर से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंका गया है. वहीं चालक और उपचालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 31 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर भी गिरफ्तार
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (Aurangabad SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सीमेंट ढोने वाले टैंकर में गांजा छिपाकर उड़ीसा से मदनपुर होते हुए आरा ले जाया जा रहा है और वह कुछ ही देर में मदनपुर पार करने वाला है. सूचना की पुष्टि होते ही इसकी जानकारी उन्हें दी गई.