औरंगाबाद:पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान शराब तस्करी(Alcohol Smuggling In Aurangabad) रोकने के लिए पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिला पुलिस को भी गश्ती और वाहन चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद जिले में छापेमारी के दौरान एक ट्रक से विदेशी और कार से देसी शराब की बरामदगी की गई. इसके साथ ही चार तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है.
इसे भी पढ़ें:UP की नंबर प्लेट, पश्चिम बंगाल से सप्लाई, बिहार में हजारों लीटर शराब जब्त
मामला अंबा थाना क्षेत्र (Amba police station) के ऐरका चेक पोस्ट का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और कार के माध्यम से अवैध शराब की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से विदेशी शराब और एक कार से देसी शराब की बरामदगी की. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही चार तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है.