बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे से भड़के ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी समेत चार जख्मी - Salaya Police Station

औरंगाबाद (Aurangabad) में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों के हमले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी
ग्रामीणों के हमले में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी

By

Published : Jun 26, 2021, 10:56 AM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के अति नक्सल प्रभावित सलैया थाना (Salaya Police Station) क्षेत्र के कोलहुआ मोड़ के समीप ऑटो दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस मामले में पुलिसने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: शादी समारोह में जाना पड़ा महंगा, चोरों ने बंद घर से उड़ाए लाखों के आभूषण और सामान

ग्रामीणों को समझाने गई थी पुलिस टीम
दरअसल, कोलहुआ मोड़ के समीप एक ऑटो ने राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे ग्रामीण उग्र हो गये और ऑटो चालक की पिटाई करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सलैया थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान 20 से 25 ग्रामीणों ने थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसमें थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज कराया गया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

25 लोगों पर मुकदमा दर्ज
'कोलहुआ मोड़ के पास ऑटो दुर्घटना के बाद पुलिस पहुंची. वहां करीब 25 की संख्या में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया. जिसमें थाना प्रभारी कमलेश पासवान, उपाध्याय प्रसाद, पंकज कुमार, संटू कुमार राम समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद छापामारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अज्ञात 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.': कमलेश पासवान, थाना अध्यक्ष, सलैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details