बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पलामू सड़क हादसे में औरंगाबाद के 4 लोगों की मौत, बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहा था परिवार - पलामू में सड़क हादसे में चार की मौत

पलामू में सड़क किनारे पिछले एक सप्ताह से खड़े एक ट्रक में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

ममम
मनम

By

Published : Nov 27, 2020, 2:23 PM IST

पलामू/औरंगाबादः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, महिंद्रा पेट्रोल पंप स्थित एनएच-98 पर पिछले एक सप्ताह से खड़ी क्लिंकर ट्रक(CG15 DH 6830) में अल्टो कार (BR 02 Z 3811) ने अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-निजीकरण और नए श्रम कानूनों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, झारखंड में कोयला उत्पादन-पत्थर खनन रहा ठप

बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र निवासी संजय प्रसाद अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए झारखंड के मेदिनीनगर के शाहपुर शहर गए हुए थे. लौटने के क्रम में छत्तरपुर के मुख्य पथ पर खड़े ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार औरंगाबाद जिले के सरयू प्रसाद(45), संजय प्रसाद(50), डुमरी बालूगंज निवासी उमेश साव (55) और बेरमो के उमेश प्रसाद(55) की मौत हो गई.

छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के मुताबिक यह सभी पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के शाहपुर से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद नबीनगर अपने घर वापस लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details