औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में (Crime in Aurangabad) हनुमान मंदिर के दान पेटी चोरीमामले (Hanuman Temple Theft Case) में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गए 4 लोगों में दो नाबालिग हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आग की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बैंक का एटीएम काटकर 20 लाख की लूट, CCTV को भी किया क्षतिग्रस्त
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर के हनुमान मंदिर की दान पेटी चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. औरंगाबाद जिले के नगर थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि कुशवाहा नगर के ग्रामीणों द्वारा एक नाबालिग को मंदिर के दानपेटी चोरी के आरोप में पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया.