पटना: बिहार के चार जिलों (औरंगाबाद, बांका, मधेपुरा और पश्चिम चंपारण) में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. मधेपुरा (Madhepura) और बांका (Banka) में दो युवकों की मौत बच्चों को बचाने की कोशिश में हो गई. अलग-अलग घटनाओं में दोनों ने अपनी जान दे दी, लेकिन दो बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाए.
यह भी पढ़ें-बाइक का फर्जी किस्त वसूलने पहुंचे युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल
औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के सोहदा गांव में पुनपुन नदी में नहाने के दौरान चार लड़कियां पानी में डूब गईं, जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों की मदद से तीन लड़कियों को बचा लिया गया. मृतक बच्ची की पहचान सोहदा गांव के सुरेंद्र मिस्त्री की 12 साल की बेटी बसंती कुमारी के रूप में हुई है. 10 साल की प्रियंका कुमारी, 11 साल की लक्ष्मी कुमारी और 12 साल की नेहा कुमारी को ग्रामीणों ने नदी में डूबने से बचाया.
बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र के ककना गांव में नदी में दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान डूबने से एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान ब्रह्मदेव चौधरी के बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
कर्मा पर्व को लेकर ककना गांव के बच्चे चांदन नदी में स्नान करने गए थे. बच्चों के साथ विकास कुमार भी नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए विकास गहरे पानी में चला गया. उसने डूब रहे बच्चे की जान तो बचा ली, लेकिन खुद डूब गया. विकास को डूबते देख बच्चों ने शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने विकास को नदी से बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के गोछी डीह पुल के पास कुछ बच्चे पानी किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बच्चे को बचाने के लिए गुलशन कुमार पानी में कुद गया. उसने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. स्थानीय लोगों ने गुलशन को निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी.
पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नवल यादव के बेटे जंटू कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि इस घटना में मृत युवक के पिता के बयान पर यूडी मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-औरंगाबाद में डायरिया से दो की मौत, दर्जनों पीड़ित, स्वास्थ्य व्यवस्था पर भड़के प्रमोद सिंह