औरंगाबादः जिले में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला मदनपुर थाना के बदल बीघा गांव का है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. ईंट भट्ठा व्यवसाई और राजद नेता मोहम्मद मुर्तजा हत्याकांड में प्रमुख अभियुक्त वीरेंद्र यादव भी मौके पर मौजूद था. लेकिन वह भागने में सफल रहा.
मोहम्मद मुर्तजा हत्याकांड का प्रमुख अभियुक्त
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. अपराधी बदल बीघा गांव में दशरथ यादव के घर पर इकट्ठा हुए थे. एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि वीरेंद्र यादव मोहम्मद मुर्तजा हत्याकांड का प्रमुख अभियुक्त है. वह भी मौके पर मौजूद था. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला. एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है जो विभिन्न मामलों में नामजद हैं.