बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: व्यवसायी लूटकांड के 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार समेत 5 लाख रुपये बरामद

16 सितंबर को दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी को अपराधियों ने 20 लाख 85 हजार लूट के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

व्यवसायी लूटकांड के 4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2019, 11:46 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के व्यवसायी लूटकांड मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी थरनेट, 315 बोर की गोली और लगभग 5 लाख रुपये भी बरामद किए गए.

हथियार समेत एक बाइक और स्कॉर्पियो बरामद
गौरतलब है कि 16 सितंबर को दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी को अपराधियों ने 20 लाख 85 हजार लूट के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसका इलाज अभी भी चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस एक विशेष टीम गठित कर जांच में जुट गई. मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस ने इसमें इस्तेमाल हथियार समेत एक बाइक और स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है.

व्यवसायी लूटकांड के 4 अपराधी गिरफ्तार

पूर्व ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठन की गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड व्यवसायी का पूर्व ड्राइवर था, जिसे कुछ दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. एसपी ने कहा कि मामले की जांच में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

बरामद सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details