औरंगाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोना लूट कांड मामले में मुख्य आरोपी पूरन गिरी और गुड्डु मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की गई है.
पहले भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के अलग-अलग थानों में लगभग दर्जनों कांड दर्ज हैं. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं, जो पहले भी कई मामले में जेल जा चुके हैं. शहर के शाहपुर निवासी पूरन गिरी और गुड्डू मेहता दोनों ही शातिर अपराधी हैं.