बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सोना लूटकांड मामले में 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 4 गिरफ्तार - औरंगाबाद में सोना लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार

औरंगाबाद में हुए सोना लूट कांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पूरन गिरी और गुड्डू मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की गई है.

aurangabad robbery case
सोना लूटकांड मामला

By

Published : Feb 24, 2020, 8:04 AM IST

औरंगाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोना लूट कांड मामले में मुख्य आरोपी पूरन गिरी और गुड्डु मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की गई है.

पहले भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के अलग-अलग थानों में लगभग दर्जनों कांड दर्ज हैं. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं, जो पहले भी कई मामले में जेल जा चुके हैं. शहर के शाहपुर निवासी पूरन गिरी और गुड्डू मेहता दोनों ही शातिर अपराधी हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने 'मन की बात' में लिट्टी-चोखे को बताया लाजवाब, जान लीजिए इसे बनाने का देसी अंदाज

जमानत पर थे दोनों अपराधी
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मदनपुर थाना क्षेत्र के खेसर गांव में 43 लाख की बैंक कैश लूटकांड और एक जेवर दुकान से करीब 72 लाख के स्वर्ण आभूषण लूटकांड समेत दर्जनभर मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी दोनों जमानत पर थे. इनकी जमानत रद्द करवाने के लिए पुलिस न्यायालय में आवेदन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details