औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में हत्या के प्रयास (attempt to murder in Aurangabad) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूट के कैमरे बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई की जानकारी औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि गोली मारकर कैमरा लूटने का का मामला सामने आया था. घटना में प्रयुक्त बाइक, वीडियो कैमरा, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए, 90 हजार का डीएसएलआर कैमरा, 1 हार्डडिस्क व 3 मोबाइल बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंःPatna Crime News: अवैध हथियार कारोबार का फैलता जाल, पांचवें मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है अपराधीः पकड़े गए अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित गंज मोहल्ला निवासी किशोर ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार, काली क्लब निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार, मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र पम्मी कुमार उर्फ शाहनवाज एवं टिकरी रोड निवासी दरोगा खान के पुत्र शाहरुख खान उर्फ आमिर खान के रूप में की गई है. ज्ञात हो कि यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआ धाम रोड में घटित हुई थी.
2 मार्च की घटनाः गुरुवार की रात्रि 2 मार्च को 3 अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने जम्होर थाना क्षेत्र के शांतिपुर गांव निवासी विनय राम के पुत्र सोनू कुमार व उसके चाचा विकास कुमार को गोली मारकर 3 महंगे कैमरे छीन लिए थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर कांड का सफल उद्भेदन किया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
"लूट एवं गोली मारकर हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है. जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लूट का कैमरा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."-सपना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद