बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Crime: लालू की बेटी रोहिणी के ससुराल में आरजेडी के पूर्व MLA के बेटे की हत्या, धान के पुआल से शव बरामद - अरवल के पूर्व एमएलए के बेटे की हत्या

अरवल के पूर्व विधायक और राजद के वरिष्ठ नेता रविन्द्र सिंह कुशवाहा के पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने बधार में गोली मार दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, इसी गांव में लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य का ससुराल भी है.

आरजेडी के पूर्व MLA के बेटे की हत्या
आरजेडी के पूर्व MLA के बेटे की हत्या

By

Published : Apr 15, 2023, 11:16 AM IST

उषा शरण, पूर्व विधायक की पत्नी

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिच्छन बिगहा गांव निवासी और अरवल से दो बार विधायक रहे राजद नेता रविन्द्र सिंह के पुत्र को गोली मारकर हत्याकर दी गई है. रविन्द्र सिंह के छोटे बेटे 35 वर्षीय कुमार गौरव उर्फ दिवाकर कुशवाहा की हत्या उसी गांव के बधार में कर दी गई, जहां वे खेत की सिंचाई कर रहे थे. घटना के बाद अपराधी मृतक के शव को पास के ही धान के पुआल में छिपा कर भाग गए. दूसरी तरफ मृतक की मां ने उसकी हत्या के पीछे पूर्व विधायक का ही हाथ बताया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की शिनाख्त में जुट गई है.

ये भी पढे़ंःकलयुगी मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, दो महीने पहले बेटी को मार डाला

बधार में काम करने के दौरान गोलियों से भूनाः बताया जाता है कि दिवाकर कुशवाहा गांव में ही समेकित कृषि के अंतर्गत खेती करता था. उसी जगह पर मुर्गी फॉर्म भी था. जहां वह अपने दोस्तों के साथ सोता था.रात में घर से खाना खाकर वह सोने के लिए फार्म पर गया. तभी पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों द्वारा 2 गोली जांघ में और 2 गोली सीने में मारी गई, जिसके कारण मौके पर ही दिवाकर की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के चचेरा भाई पिंटू ने घटना की सूचना पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह कुशवाहा को दी. इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और शव की खोजबीन करने लगे, काफी खोजबीन के बाद दिवाकर का शव पुआल से मिला.

मां ने पूर्व विधायक पर ही लगाया हत्या का आरोपः सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमॉर्टम के दौरान मृत दिवाकर की मां एवं पूर्व विधायक की पत्नी उषा शरण ने हत्या में विधायक पर आरोप लगाया है, उन्होंने बताया कि 1995 में राजद से अरवल विधानसभा से रविन्द्र सिंह पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद रविन्द्र सिंह का अवैध सम्बन्ध किसी महिला से हो गया. जब वे अवैध सम्बन्ध का विरोध की तो उन्होंने बार-बार तलाक देने की धमकी दी गई और प्रताड़ित किया गया. साथ ही परिवार से अलग कर दिया गया. वे पिछले 25 वर्षो से मांग में सिंदूर नहीं लगाती हैं. बाद में रविन्द्र सिंह 2015 में भी राजद से विधायक चुने गए. फिर 2020 में अरवल की जनता के घोर विरोध होने के कारण उनका टिकट कट गया.

"दिवाकर की हत्या पूर्व विधायक ने ही करवाया है. क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व भी हत्या का प्रयास किया गया था लेकिन उस समय वे असफल रहे. उनकी हत्या के षड्यंत्र के कारण ही सुरक्षा गार्ड को को हटा दिया गया था. इस घटना के समय भी उनके साथ सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी. वो पहले भी कई बार उसको मारने पर उतारु थे, हमको भी मारना चाहते थे, हम कई दिन तक सासाराम जाकर छुपकर रहे. पहले पटना में रहते थे, अब तीन महीना से यहां आकर रह रहे थे, हत्या के पीछे इन्हीं का हाथ है"-उषा शरण, पूर्व विधायक की पत्नी

पूर्व विधायक ने नहीं उठाया कॉलः हालांकि इस घटना के संबंध में पूर्व विधायक रविंद्र सिंह कुशवाहा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. घटना के संबंध में दाउदनगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि अरवल से दो बार विधायक रहे रविंद्र सिंह कुशवाहा के छोटे बेटे की हत्या गोली मारकर की गई है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, किसी भी हाल में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

"कल रात पूर्व विधायक रविंद्र सिंह कुशवाहा के छोटे बेटे की हत्या कर दी गई है. मौके से दो खोखा बरामद किया गया. जांच चल रही है, हर हाल में अपराधी को पकड़ा जाएगा"- अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष, दाउदनगर

इसी गांव में रोहिणी आचार्य का है ससुरालःआपको बता दें किराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट कर चर्चा में आई लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य का ससुराल भी इसी गांव में है, हिच्छन बिगहा के राव रणविजय यादव की वे पुत्रवधू हैं. फिलहाल घटना के पीछे पूर्व विधायक का ही हाथ होने की बात उनकी पत्नी कह रहीं हैं, इस आरोप के बाद मामला और भी दिलचस्प हो गया है, अब पुलिस जांच में ही पता चलेगा कि पूर्व विधायक पर लगाया गया आरोप कहां तक सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details