औरंगाबाद:जिले के अति नक्सल प्रभावित देव इलाके में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है. सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज जब भी बनेगा देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा.
विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने जिले में तीन जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है कि किस जमीन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा.
बयान देते सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ये भी पढ़ें-रोहतास: संदिग्ध हालत में हुई बेटी की मौत, न्याय के लिए परिजनों ने लिखी PM को चिठ्ठी
'देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज'
बता दें कि नीति आयोग के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी दी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि देव के पतालगंगा में 23 डिसमिल जमीन ट्रस्ट का है. माननीय सांसद सुशील सिंह के पास अधीक जमीन है. लेकिन वो 20 बीघा देकर शेष जमीन में सोना की खेती करना चाहते हैं. लेकिन हमारे प्रयास से पतालगंगा की जमीन मिली है. इसलिये यहां पर ही मेडिकल कॉलेज बनेगा.