औरंगाबाद: बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जिले के एसपा दीपक बर्नवाल पर कई गंभार आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ सांठ-गांठ कर अवैध खनन करा रही है. उन्होंने एसपी पर खनन माफियाओं से 4 करोड़ की वसूली की बात भी कही है. वहीं, इन सभी आरोपों को एसपी ने बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है.
'अवैध तरीके से खनन किया जा रहा बालू'
पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारुण थाना में प्रतिदिन 2 हजार ट्रैक्टर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसका ना तो कोई चालान होता है और नाही कोई सरकारी कार्रवाई. पुलिस के वरीय अधिकारियों के नाक के नीचे प्रतिदिन 500 रुपये ट्रैक्टर के हिसाब से थाने को दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर लूट हो रही है. प्रत्येक दिन लगभग 4 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हो रही है.