बिहार

bihar

JDU के पूर्व MLC अनुज कुमार ने थामा लालटेन, बोले तेजस्वी- 'चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बने हैं नीतीश कुमार'

औरंगाबाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव की मौजूदगी में जदयू के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार ने राजद का दामन थाम लिया. मिलन समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Oct 28, 2021, 8:54 PM IST

Published : Oct 28, 2021, 8:54 PM IST

JDU के पूर्व MLC अनुज कुमार ने थामा लालटेन,
JDU के पूर्व MLC अनुज कुमार ने थामा लालटेन,

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद जिले में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व एमएलसी रहे अनुज कुमार (Ex MLC Anuj kumar) ने गुरुवार को राजद (RJD) का दामन थाम लिया. नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव की मौजूदगी में उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल की सदस्‍यता ली. इस अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सदस्‍यताग्रहण कराने के बाद तेजस्‍वी यादव ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें : बोले मनोज झा-RJD की शिकायत पर SDPO दिलीप झा को कुशेश्वरस्थान में चुनाव कार्य से हटाया गया

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आए परिणामों में भारी गड़बड़ी की गई. डबल इंजन वाली सरकार के हाथ-पांव फूल गए थे. राजद सत्ता में आने वाली थी. मगर 4 बजे ही काउंटिंग रोक दी गई. वोटों की गिनती पूरी नहीं की गई. तभी हम समझ गए थे कि दाल में कुछ काला है. उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन को पूरे 1 करोड़ 56 लाख वोट मिले थे. डबल इंजन माने बिहार एडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार मत आए थे. अंतर मात्र 12 हजार वोटों का था. इससे जनता अंदाजा लगा चुकी है कि क्‍या हुआ और सत्ता कैसे आई है.

देखें वीडियो

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान ही नहीं बल्कि जनादेश की चोरी की है. डबल इंजन की सरकार सिर्फ घोषणा करती है. इन्होंने अपने वादों को कभी भी पूरा नहीं किया है. ऐसे में देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है. राज्य की जनता नीतीश कुमार को गद्दी से हटाने का काम करेगी.बिहार में दो जगह हो रहे उपचुनाव में हो रहे हैं. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल की जीत होगी और राज्य की राजनीति नए स्वरूप में दिखेगी. उन्होंने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य कानून एवं अपराध पर हमला बोला और जमकर जुबानी प्रहार किया.

मिलन समारोह कार्यक्रम में बिस्कोमान चेयरमैन और एमएलसी सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विधायक भीम यादव, डब्लू सिंह, ऋषि कुमार, प्रदेश महासचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव, लोकसभा प्रत्यासी उपेंद्र प्रसाद, इं. सुबोध कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, डॉ. संजय यादव, शंकर यादवेंद्र, राजू यादव, प्रखंड युवा अध्यक्ष सुशील कुमार, विकास यादव,मंजू यादव, उर्मिला सिंह, अमरेंदर कुशवाहा, मुरारी सोनी, बिनय प्रसाद, अनिल टाइगर, आसिफ शाह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..

ABOUT THE AUTHOR

...view details