औरंगाबादः सरकार एक ओर किसानों को परंपरागत खेती का परित्याग कर नवीनतम तरीके से खेती करने को प्रेरित कर रही है. वहीं बिहार राज्य के पूर्व डीजीपी अभयानंद किसानों को फिर से परंपरागत खेती की ओर मोड़ने की मुहिम में जुटे हैं.
पूर्व डीजीपी ने गांव के किसानों के साथ किया संवाद
परंपरागत खेती की ओर किसानों को फिर से मोड़ने की मुहिम में पूर्व डीजीपी अभयानंद का साथ उनकी बेटी ऋचा रंजन दे रहीं हैं. इस मुहिम के तहत मंगलवार को औरंगाबाद जिले के नेगा बिगहा गांव पहुंचे. वहां पूर्व डीजीपी ने गांव के किसानों के साथ संवाद किया और उन्हें खेती के पुरातन तरीकों की ओर वापस लौटने के प्रति जागरूक किया.
'ज्यादा मुनाफे के लालच में परंपरागत खेती का परित्याग कर देने के कारण ही स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं हो रहीं हैं. खेती करने की वर्तमान तकनीकि के कारण खेती सम्बंधी भी सारी समस्याएं उठ खड़ी हो गई हैं'.-अभयानंद, पूर्व डीजीपी, बिहार
पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किसानों से संवाद किया ये भी पढ़ें-'आर्सेनिक मुक्त खेती के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक'
खेती के पौराणिक तरीकों को अपनाएंः पूर्व डीजीपी अभयानंद
औरंगाबाद पहुंचे पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किसानों से संवाद के दौरान बताया कि स्वास्थ्य समास्याओं को समाप्त करना है और सहज जीवन जीना है, तो लोगों को खेती के पौराणिक तरीकों को अपनाना होगा. साथ ही पुराने ढर्रे पर यानी कि प्रकृति की ओर अपनी जीवन शैली को ले जाना होगा.
पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किसानों से संवाद किया