औरंगाबाद:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन जिले में मनाया गया. इस अवसर पर आरजेडी ने जिले भर में गरीबों को भोजन करवाया. वहीं, भोजन वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के अलावा दर्जनों गांवों में किया गया. इस मौके पर बिहार के साथ झारखण्ड के भी आरजेडी नेता लालू यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे.
बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में लगभग 73 हजार लोगों को खाना खिलाया गया. ये भोजन वितरण का कार्यक्रम आरजेडी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय पर लिया गया है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस जन्मदिन को मनाने झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन वारसी और सचिव कौसर जहां भी पहुंची थी.
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर 73 हजार लोगों को करवाया गया भोजन रांची के रिम्स में चल रहा है लालू रसोई
इस मौके पर कौसर जहां ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार भर में भले हैं लेकिन वे लोग झारखंड में कई जगहों, खासकर रांची के रिम्स में पिछले 3 महीने से आरजेडी के खर्चे पर लगातार लालू रसोई चला रहे हैं. जहां आम लोग, मजदूरों के अलावा हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है. आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा.
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर लोगों को करवाया गया भोजन लोगों को भोजन करवा कर कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
बताया जा रहा है कि आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता के गांव और प्रदेश सचिव शंकर यादवेंदु के गांवों में भी हजारों की संख्या में लोगों को भोजन करवाया गया. इस मौके पर प्रदेश सचिव शंकर यादवेंदु ने बताया कि आरजेडी के कार्यकर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार लोगों को भोजन करवा कर अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. उनके नेता लालू यादव का संदेश है कि समाज के वंचित तबका को आदर और सम्मान के साथ भोजन कराना है.
शंकर यादवेंदु , प्रदेश सचिव, आरजेडी आम लोगों को करवाया गया भोजन
इसके अलावा रफीगंज में प्रखण्ड अध्यक्ष रणविजय यादव ने लोगों को भोजन करवाकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. दाउदनगर में अरुण यादव, अरविंद यादव, गोह में अजय यादव और बारुण में भीम यादव आदि पार्टी पदाधिकारी और पूर्व विधायकों के नेतृत्व में आम लोगों को भोजन कराया.