बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः शराब के नशे में छात्रा के साथ छेड़खानी, अनहोनी के डर से घर वालों ने छुड़ाई पढ़ाई - नशे में छेड़खानी

छात्रा ने बताया कि स्कूल के रास्ते में एक युवक उसे काफी दिनों से छेड़ रहा था. वो युवक को टालती रही. लेकिन इससे युवक का मनोबल बढ़ता गया. फिर वो ज्यादा परेशान करने लगा.

औरंगाबाद

By

Published : Aug 22, 2019, 2:15 PM IST

औरंगाबादः जिले के नगर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. विरोध करने पर पीड़िता के भाई के साथ मार-पीट भी की गई. मनचले ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. छात्रा के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया गया.

दहशत में परिवार


छात्रा नहीं निकलती है घर से
छात्रा ने बताया कि स्कूल के रास्ते में एक युवक उसे काफी समय से छेड़ रहा था. वो युवक को बहुत दिनों तक टालती रही. इस बारे में घर में भी नहीं बताना चाह रही थी. लेकिन इन सब से युवक का मनोबल बढ़ता ही जा रहा था. फिर वो छात्रा को ज्यादा परेशान करने लगा. अंत में हारकर छात्रा ने घर वालों को सारी बात बताई. घर वालों ने अनहोनी के डर से छात्रा का घर से निकलना बंद करवा दिया. जिससे छः महीने से उसकी पढ़ाई भी छूटी हुई है.

पीड़िता का बयान

विराध करने पर छात्रा के भाई को पीटा
इस बीच पीड़ित छात्रा के भाई ने युवक से बात करनी चाही तो उसके साथ मार-पीट की गई. पीड़िता की मां कहती हैं कि बेटी घर से नहीं निकल रही हैं तो युवक अब घर वालों को धमकी दे रहा है. पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है. उन्होंने कहा की बेटा भी घर से बाहर जाता है तो मन में भय बना रहता है. छात्रा के पिता इन चीजों को लेकर तनाव में रहते हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए.

एसपी दीपक बरनवाल

एसपी को मीडिया से परहेज
थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. लेकिन पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है. एसपी दीपक बरनवाल ने इस मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details