बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद : शराब की खेप के साथ पकड़े 5 तस्कर, भेजे गए जेल - तस्कर

डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 2 से पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी और विदेशी शराब की बरामदगी भी की गई है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2021, 9:33 PM IST

औरंगाबाद: ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 2 पर पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि ट्रक से बोलेरो पर शराब आदान-प्रदान किया जा रहा था. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

इसे भी पढ़ें:बंगाल से सुपौल जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

देसी और विदेशी शराब जब्त
बता दें कि ट्रक से विदेशी शराब और बोलेरो से देसी शराब जप्त किया गया है. वहीं ओबरा थाना के थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि उक्त शराब झारखंड की तरफ से लाया जा रहा था. व्यवसाय करने के उद्देश्य से शराब का आदान-प्रदान किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:औरंगाबादः शराब के साथ एक महिला सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

तस्करों की गई पहचान
गिरफ्तार तस्करों की पहचान धंधेबाज ओबरा थाना क्षेत्र के गौरी सोनबरसा निवासी मिथिलेश सिंह और वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है. वहीं जम्होर थाना क्षेत्र के धनगांई निवासी पंकज कुमार, रंजन कुमार और रवि कुमार के रूप में की गई है. दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. वही धंधेबाजों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details