औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरुक किया गया.
यह भी पढ़ें-24 घंटे में कोरोना से NMCH में 3 मरीजों की गई जान, अब तो बेड भी हो गए फुल
पैदल मार्च की शुरुआत भखरुआं गया रोड से की गई. इसके बाद भखरुआं बाजार रोड और दाउदनगर बाजार में एसडीओ ने भ्रमण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने के आरोप में दाउदनगर शहर में पांच दुकानों को एसडीओ के आदेश पर सील कर दिया गया.