बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: छठ मनाने देव मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, सुरक्षा के विशेष प्रबंध - dev temple in aurangabad

देव सूर्य मंदिर में सूर्य भगवान की पूजा के बाद छठ व्रती दूध और गुड़ की निर्मित खीर और रोटी बनाकर भगवान को खरना का भोग लगाया. इसके साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे निर्जला रहने का संकल्प लिया.

औरंगाबाद

By

Published : Nov 1, 2019, 10:14 PM IST

औरंगाबाद: जिले की प्रसिद्ध देव मंदिर में छठ के पावन पर्व पर लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली. जिला प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक की विशेष तैयारी की गई है. डीएम राहुल रंजन के मुताबिक सूर्य मंदिर और सूरजकुंड में लगभग पांच लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, गुरुवार को खरना के समाप्त होते ही छठ व्रती संध्या अर्घ्य की तैयारी में लग गए हैं.

घाट पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

देव मंदिर में सूर्य भगवान की पूजा के बाद छठ व्रती दूध और गुड़ की निर्मित खीर और रोटी बनाकर भगवान को खरना का भोग लगाया. इसके साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे निर्जला रहने का संकल्प लिया.

सूर्य की अराधना करती छठ व्रती

सुबह अर्घ्य के बाद व्रत संपन्न
छठ व्रती देवनगरी सूरजकुंड में प्रथम अर्घ्य शनिवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को देंगी और रविवार की सुबह सूर्य भगवान के निकलते ही अर्घ्य देकर छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा.

पेश है खास रिपोर्ट

'भीड़ को देखते हुए किया गया वन-वे ट्राफिक'
इस संबंध में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि खरना के साथ मेला का चार दिवसीय शुरुआत हो गई है. आज के दिन से ही देव में श्रद्धालुओं की संख्या जिला प्रशासन के अनुमान लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु देव मंदिर एवं देव सूरजकुंड पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन के पश्चात कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रूट को वन-वे कर दिया गया है.

देव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details