औरंगाबाद: बिहार में तेजी से कोरोना संक्रमण का प्रसार(Rapid Spread Of Corona Infection In Bihar) हो रहा है. एसएसबी कैंप के 5 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए (Corona Infection In Aurangabad) हैं. पूरे औरंगाबाद जिले में 35 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस संक्रमण में बच्चे और किशोर दोनों शामिल हैं. जिला प्रशासान ने एहतियात के तौर पर पूरे जिले में 300 बेड कोविड-19 के लिए तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में 4737 नए संक्रमित मिले, 6 साल के मासूम सहित 5 की मौत
गौरतलब है कि ओमीक्रोन खतरे के बीच जिले में जिले में कोरोना पॉजिटिव सभी मरीज 18 वर्ष से ऊपर हैं. आपको बता दें कि औरंगाबाद जिले में 4364 सैंपल कलेक्शन किया गया था. जिसमें 35 लोगों का रिपोर्ट एंटीजन किट के माध्यम से रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पूरे जिले में कोविड-19 235 एक्टिव केस हैं.