औरंगाबाद: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नें नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से 5 चोर को चोरी के कई कंप्यूटर उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बारमद सामान की कीमत लगभग 17 लाख रुपएहै.
औरंगाबाद: 17 लाख के कंप्यूटर उपकरणों के साथ 5 हाईटेक चोर गिरफ्तार - 5 हाईटेक चोर गिरफ्तार
बीएसएफ का 12 स्कैनर, 57 एलसीडी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिल्ली से कोलकाता कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन के ब्रेक भान से भेजा गया था. लेकिन जब सियालदह में जब सामान को ट्रेन से उतारा जाने लगा तो सामान के चोरी होने की बातें सामनें आई थी.
कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन से हुई थी चोरी
मामले के बारे में बताया जाता है कि बीएसएफ का 12 स्कैनर , 57 एलसीडी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिल्ली से कोलकाता कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन के ब्रेक भान से भेजा गया था. लेकिन जब सियालदह में जब सामान को ट्रेन से उतारा जाने लगा तो सामान के चोरी होने की बातें सामनें आई थी.
सियालदह जीआरपी में दर्ज हुआ था मामला
चोरी की बात पुष्टी होने पर रेलकर्मियों ने पं.बंगाल के सियालदह जीआरपी में मामला दर्ज कराया था. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद आरपीएफ की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी घटनाक्रमों के जोड़ते हुए जिले के में नगर थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर 5 चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी कई अन्य सामान के बरामद होने के उम्मीद है. इस मामले में जिला पुलिस कप्तान कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगें.