बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurngabad News : सोन नदी के बीच धार में मछली पकड़ते समय पलटी नाव, एक मछुआरे की हुई मौत - ETV Bharat Bihar

औरंगाबाद में एक मछुआरे की मौत हो गयी है. नाव पलटने से ये हादसा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

aurngabad
aurngabad

By

Published : Mar 16, 2023, 9:25 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में हादसा हुआ है. जिले के नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र के सोन नदी में नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई है. मछुआरे की पहचान थाना क्षेत्र के इंटेक बेल गांव निवासी जगन्नाथ चौधरी के रूप में की गई है. घटना जिले के नबीनगर प्रखण्ड के इंटेक बेल गांव की है. जहां सोन नदी के बीच धार में नाव से मछली पकड़ने के दौरान नाव असन्तुलित होकर पलट गई. जिससे मछुआरे की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द निवासी 50 वर्षीय जगन्नाथ चौधरी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें -Aurangabad Crime: कैमरा लूट और हत्या के प्रयास मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार


नाव पलटने से हुआ हादसा : प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जगन्नाथ मछली पकड़ने का व्यवसाय करता था. यही उसकी जीविका का एकमात्र साधन था. बुधवार को वह गांव से सोन नदी में मछली पकड़ने गया था. नाव पर चढ़कर मछली पकड़ने के लिए जाल लगा रहा था तभी अचानक नाव असन्तुलित होकर पलट गई और पानी के बहाव में आगे निकल गयी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : जब शाम को जगन्नाथ घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन काफी खोजबीन कर घर लौट गए. दूसरे दिन गुरुवार के तीसरे पहर नदी के झाड़ियों में जगन्नाथ का शव मिला. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तो वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

''सोन नदी में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डूबने से मौत की सूचना मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.''- बीरेंद्र कुमार सिंह, नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details