बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति का पहला पंजीकरण पत्र संगीता सिंह को मिला - सांसद सुशील कुमार सिंह

औरंगाबाद में पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति का पंजीकरण शुरू हो गया है. सांसद सुशील कुमार सिंह और आईओसीएल पटना जोन के उप-महाप्रबंधक पवन कुमार सिन्हा ने सासंद के आवास पर संगीता सिंह को पंजीकरण का पहला पत्र दिया.

w
w

By

Published : Aug 25, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 9:33 PM IST

औरंगाबाद: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने बिहार के कई जिलों में पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति (LPG Supply Through Pipeline) का पंजीकरण शुरू कर दिया है. जिसमें औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर शामिल हैं. औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) और आईओसीएल पटना जोन के उप महाप्रबंधक पवन कुमार सिन्हा ने सासंद के आवास पर गांधी नगर मोहल्ला की रहने वाली संगीता सिंह को निबंधन का पत्र दिया. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को गैस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें - NMP को लेकर तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, 'आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?'

इस दौरान आईओसीएल के उप महाप्रबंधक पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि अक्टूबर माह से शहर में उपभोक्ताओं के घरों में पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इसके पहले उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए निबंधन कराना होता है. जिसकी प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - बिहार में भी एयरपोर्ट से लेकर सड़कों को निजी हाथों में दिया जाएगा, विशेषज्ञ ने कहा- इससे होगा नुकसान

वहीं, भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन शहर के लिए स्वर्णिम है. घरों में पाइप लाइन से रसोई गैस आपूर्ति का जो सपना हमने देखा था, आज वह पूरा हो रहा है. इसके लिए मैंने वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना की वाराणसी में बैठक में आईओसीएल के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा था. देश के बड़े शहरों में पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति हो रही है. पाइप लाइन से आपूर्ति की जाने वाली गैस वर्तमान में सिलेंडर गैस से सस्ती है और सहजतापूर्वक हर समय घरों में उपलब्ध होगी. सिलेंडर गैस के फटने से होने वाली घटना भी पाइप लाइन की गैस सप्लाई से नहीं होगी.

Last Updated : Aug 25, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details