बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जमकर हुई फायरिंग, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

मतदाताओं का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई है. इस हिंसक झड़प में दो कार, तीन बाइट और कई कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

firing during pacs election in aurangabad
पैक्स चुनाव मतदान के दौरान फायरिंग

By

Published : Dec 11, 2019, 3:10 PM IST

औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के भरुब में पैक्स चुनाव के मतदान के दौरान जमकर फायरिंग हुई. साथ ही दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी भी हुई. इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटनास्थल पर एसपी खुद कैंप कर रहे हैं. फायरिंग के बाद भी बूथ पर मतदान जारी है.

लगभग 100 राउंड हुई फायरिंग
मतदाताओं का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई है. इस हिंसक झड़प में दो कार, तीन बाइट और कई कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वोट देने आए मतदाताओं ने बताया कि वो पूरे परिवार के साथ मतदान करने जा रहे थे. तभी फायरिंग शुरू हो गई और पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान सब किसी तरह जान बचाकर भागे हैं.

पुलिस अधीक्षक का बयान

ये भी पढ़ें:धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है नागरिकता संशोधन बिल- रघुवंश प्रसाद सिंह

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच पैक्स चुनाव मतदान के दौरान हल्की-फुल्की रोड़ेबाजी हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं, उन्होंने फायरिंग की बात से इंकार किया है. दीपक बरनवाल ने कहा कि जो भी अपराधी हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details