औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाजार में थर्मोकोल, प्लास्टिक, पत्तल दुकान में (Fire In Shop) आग लग गई. घटना के बाद आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मौके मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया. वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें : बिहार: औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
घटना नगर थाना क्षेत्र के ललता प्रसाद रोड की है. जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार के थर्मोकोल, प्लास्टिक, पत्तल की दुकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना आसपास के दुकानदारों और स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. लेकिन दमकल गाड़ी पहुंचने में लेट हो जाने के कारण पूरा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगर समय पर दमकल की गाड़ी पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान धू-धूकर जल गया.