औरंगाबाद:जिले में यात्रियों को लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई. इसके कारण काफी देर तक अफरा तफरी मचा रहा. मामला सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र देव-बालूगंज पथ पर चट्टी बाजार के पास का है. बस में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. बस में आग लगने का कारण भीषण गर्मी को बताया जा रहा है. भीषण गर्मी के कारण आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. जलती बस का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें-School Van Fire: समस्तीपुर में चलती स्कूल वैन में लगी आग, जानें कैसे बची 25 बच्चों की जान
औरंगाबाद में चलती बस में आग: जिला के देव थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली देव से बालूगंज मार्ग पर प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी बस जा रही थी. बस में सवारी भी भरे थे. तभी अचानक सड़क पर जा रहे किसी व्यक्ति ने बस में आग लगने की सूचना दी. तबतक बस में धुंआ फैल चुका था. आग लगते ही वाहन का चालक और कंडक्टर फरार हो गए. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया.