औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र में सीमेंट प्लांट के पास कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण गोदाम में रखे करोड़ों सामानों का नुकसान हुआ है. सूचना पर दमकल के दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. कई घंटे मश्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया .
औरंगाबाद: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान - गोदाम में लगी आग
औरंगाबाद में नगर थाना क्षेत्र के सीमेंट फैक्ट्री के पास की है. आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की. तब तक सब कुछ जल चुका था.
आग
घटना नगर थाना क्षेत्र के सीमेंट फैक्ट्री के पास की है. आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की. तब तक सब कुछ जल चुका था.
सौदागर साव ने बताया कि बैंक से लोन लेकर कबाड़ा के काम कर रहे थे. बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है. हमारा करोड़ों का नुकसान हुआ है. अभी तक आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश जारी है.
Last Updated : Dec 27, 2020, 4:07 AM IST