औरंगाबाद : गठौली पंचायत में इंग्लिश गांव के महादलित टोला सुदंर बिगहा में शुक्रवार को अचानक लगी आग में 20 घर जलकर राख हो गए. साथ ही लाखों रुपये कैश भी जल गए.
अगलगी में 20 घर जलने से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी करके जमा किए गए लाखों रुपये कैश भी जल गए.