बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - shop fire in aurangabad

औरंगाबाद में देर शाम एक कपड़े के दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. घटना में लाखों के नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है.

औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग
औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Sep 12, 2021, 12:27 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में शनिवार की देर शाम एक कपड़ा दुकान (Fire In Cloth Shop) में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ओबरा थाना की पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. लोगों की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : बिहार: औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास की है. जानकारी के मुताबितक शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में आग लगने की बात सामने आ रही है. आग लगने के बाद आनन-फानन में लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते देखते सारा सामान लाखों का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाड़िया पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

देखें वीडियो

वहीं घटना पर ओबरा थाना के थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि काली मंदिर स्थित कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरा कपड़ा जलकर राख हो गया. फिलहाल पांच दमकल गाड़ी को बुलाया गया है. सभी गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. इस अगलगी लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में दमकल की 702 गाड़ियां ऑन रोड तैयार, हादसे से निपटने के लिए विभाग ने कसी कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details