औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ पेट्रोल पम्प के पास स्थित चिप्स तथा कुरकुरे के गोदाम में आज अचानकभीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखी करीब 8 लाख के कुरकुरे और चिप्स जलकर खाक हो गई. दमकल की 5 बड़ी तथा 1 छोटी गाड़ी ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद : अगलगी में 8 घर जले, 5 मवेशी की झुलसकर मौत
लाखों का नुकसान
घटना नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ पेट्रोल पम्प के पास की है. गोदामा में आग लगने की कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. बता दें कि गोदाम मालिक ने बताया कि इस गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है. ऐसे में उसने अगलगी की इस घटना को असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है. पुलिस प्रशासन से घटना की जांच कराने की मांग की है.
फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी ये भी पढ़ें:औरंगाबाद पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
नगर थाना के एएसआई बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि धुंआ देखते ही उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की 5 बड़ी तथा 1 छोटी गाड़ी ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया. नगर थाना की पुलिस अगलगी की घटना की छानबीन में जुट गई है.