बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: खलिहान में लगी आग, 200 बोझा धान और पुआल जलकर राख - दर्जी बिगहा में खलिहान में लगी आग

औरंगाबाद के मोमिनपुर निवासी मोहम्मद मुदसिर उर्फ सोनू और मोहम्मद खालिद के खलिहान में आग लग गई. इस आगलगी की घटना में 200 बोझा धान और 1 हजार बोझा पुआल जलकर राख हो गए.

खलिहान में लगी आग
खलिहान में लगी आग

By

Published : Feb 5, 2021, 1:57 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा के पास मोमिनपुर गांव में दो किसानों के खलिहान में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, स्थानीय लोगों की ओर से घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है.

खलिहान में लगी भीषण आग
बताया जा रहा है कि मोमिनपुर निवासी मोहम्मद मुदसिर उर्फ सोनू और मोहम्मद खालिद के खलिहान में आग लग गई. इस आगलगी की घटना में 200 बोझा धान और 1 हजार बोझा पुआल जलकर राख हो गए. किसान मोदसिर ने बताया कि आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक खलिहान में रखे धान का बोझा पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं, पीड़ित के मुताबिक अगर समय से दमकल की गाड़ी पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था.

खलिहान में लगी आग

ये भी पढ़ें-बकाये भुगतान की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन, सिविल सर्जन का किया घेराव

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मोमिनपुर गांव में दो किसानों के खलिहान में आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन वह समय से नहीं पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details