बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः अग्निशमन विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी मदद - फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर

लगातार बढ़ रहे अग्निकांड को देखते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी रितेश कुमार पांडेय ने आपातकालीन स्थिति में फोन करने के लिए नंबर जारी किया है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Apr 25, 2020, 3:33 PM IST

औरंगाबादः गर्मी के बढ़ते ही जिले में अग्निकांड की घटनाओं में तेजी आ गई है. इससे निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जहां फोन करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी.

जिला अग्निशमन अधिकारी रितेश कुमार पांडेय ने आपातकालीन स्थिति में फोन करने के लिए नंबर जारी किया है.

  • औरंगाबाद कंट्रोल रूम 06186- 295101, 9471826649
  • दाउदनगर कंट्रोल रूम 06328- 295028, 9801472725

प्रखंडवार दमकल सेवा के लिए अलग-अलग थानों में व्यवस्था की गई है. जिसके प्रभारियों के फोन नंबर इस प्रकार है.

  • मुफस्सिल थाना, शादिल अहमद - 6204820462
  • अम्बा थाना, कुनकुन कुमार साह - 9771812494
  • कुटुम्बा थाना, मनीष कुमार ठाकुर - 9973432776
  • ओबरा थाना, राज मल्होत्रा - 9939254221
  • गोह थाना, प्रकाश कुमार - 8709404551
  • देवकुंड थाना, रूपेश कुमार - 8969054391
  • उपहारा थाना, सावन कुमार - 9955772090
  • नवीनगर थाना, अनिल कुमार- 8936898281
  • बारुण थाना, मो शहज़ाद अंसारी- 8789201024
  • रफीगंज थाना, सूरज कुमार- 9608726899
  • खैरा थाना, रौशन कुमार- 8539849105
  • देव थाना, सुजीत कुमार- 6203057586
  • माली थाना, धर्मराज कुमार- 9709665803
  • जम्होर थाने, कमलेश कुमार 82269098

    जिलावासी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर दमकल की सेवा ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details