बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से बिजली के खंभे में लगी आग, मची अफरा-तफरी

घाट के पास एक बिजली के पोल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

शॉर्ट सर्किट से बिजली की पोल में लगी आग

By

Published : Nov 2, 2019, 3:26 PM IST

औरंगाबाद:आस्था और उपासना का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. शाम में सभी छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. देव सूरजकुंड में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. इसी बीच लोगों के बीच अफरा-तफरी उस वक्त मच गई जब घाट के पास शॉर्ट सर्किट से एक बिजली के पोल में आग लग गई.

आग लगने की सूचना मिलते ही पावर कट किया गया और फायर बिग्रेड को बुलाया गया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी जान माल की क्षति नहीं हुई. मामले की जानकारी देते हुए देव प्रखंड के अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुसार लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालु घाट पहुंच चुके हैं.

शॉर्ट सर्किट से बिजली की पोल में लगी आग

मौके से गायब दिखे अधिकारी
उन्होंने बताया कि लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिये मंदिर परिसर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. हालांकि जब सूरजकुंड में बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो सभी कैमरे बंद पड़े थे. अधिकारी भी मौके से गायब दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details