बिहार

bihar

ETV Bharat / state

40 लाख के गबन के आरोप में दो पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - औरंगाबाद

जिले के गोह में 40 लाख के गबन के आरोपी दो पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई गयी है.

aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Sep 27, 2020, 5:12 PM IST

औरंगाबाद: जिले के सहकारिता बैंकों को चुना लगाने वाले पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के खिलाफ बैंक प्रबंधन अब सख्त हो गया है. ऐसा ही एक मामला जिले के गोह से आया है. जहां 40 लाख के गबन के आरोपी दो पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई गयी है.

सहकारिता बैंक के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि धान खरीदारी के नाम पर इन लोगों ने 2017 -18 में बैंक से लोन लिया था. लेकिन आज तक पैसों को लौटाया नहीं गया. जबकि इस बीच कई बार उन्हें स्मारित भी कराया गया.

गबन का मामला दर्ज
शाखा प्रबंधक ने कहा कि इतनी बार स्मारित कराए जाने के बाद भी इनकी तरफ से लोन चुकाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई. इसलिए इन्हें आरोपी बनाते हुए इनके खिलाफ गबन का मामला दर्ज करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details