बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: चंदेलपुर गोलीबारी मामले में 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, 6 गिरफ्तार - औरंगाबाद में जेसीबी चलाने को लेकर विवाद

औरंगाबाद में जेसीबी चलाने को लेकर हुए विवाद मामले में पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

six arrested in aurangabad firing case
six arrested in aurangabad firing case

By

Published : May 25, 2020, 5:56 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:24 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चंदेलपुर गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी और हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई थी. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कर 6 लोगों को जेल भेज दिया है.

जेसीबी चलाने को लेकर विवाद
बता दें कुछ दिन पहले खेत में जेसीबी चलाने को लेकर विवाद के बाद मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. एक पक्ष की तरफ से जहां गोलीबारी शुरू कर दी गई. वहीं, दूसरी तरफ से रोड़ेबाजी और तलवारबाजी भी की जाने लगी. सूचना मिलते ही पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनूप कुमार ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

6 लोग गिरफ्तार
औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि इस मामले में 32 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details