बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad News: अवैध बालू खनन में लगे 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, वाहन जब्त - औरंगाबाद में बालू माफिया पर कार्रवाई

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में 3 महीने तक नदियों में उत्खन्न बन्द रखा जाता है, इसके बावजूद जिले से गुजरने वाली सोन नदी से अवैध बालू का खनन लगातार जारी है. इसी बीच 16 बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई वहीं दर्जन भर वाहन जब्त किए गए.

अवैध बालू खनन में लगे 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
अवैध बालू खनन में लगे 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Jul 13, 2023, 10:59 AM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में अवैध खननऔर परिवहन को विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों इस कार्रवाई में 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है और दर्जन भर वाहन जब्त हुए हैं. दरअसल बरसात के दिनों में जलीय जंतुओं के प्रजनन काल होने के कारण एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के नियमों के तहत से तीन महीने यानी कि जुलाई से लेकर सितम्बर तक बालू खनन पर पूरी तरह से रोक रहती है, फिर भी बालू के अवैध कारोबारी जो बालू खनन कर ट्रैक्टरों से बालू परिवहन कर रहे है.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में अवैध बालू खनन स्थल पर छापेमारी, पॉकलेन और ट्रैक्टर जब्त

बाज नहीं आ रहे अवैध बालू कारोबारीः इसी अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस भी लगातार सक्रिय है. जिले के बारुण थाना की पुलिस ने अवैध बालू कारोबार में संलिप्ता को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें कई वाहनों को पकड़ा गया है. वहीं इस मामले में बारुण थाना में 16 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी कार्रवाई के दौरान कई ट्रैक्टर व उसके चालक, मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. इसके बावजूद भी बालू अवैध कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं.

अवैध खनन में लगेकई वाहन जब्तः बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि अवैध खनन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें बालू में संलिप्त कई वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बारुण देवी घाट के समीप से इंडो फार्म ट्रैक्टर पकड़ा गया है. वहीं थाना क्षेत्र के ही खरजामा गांव के समीप से एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. इसी दौरान सूचना मिलने पर मंगरहिया सोन दियारा में भी अभियान चलाया गया. जहां पुलिस टीम को देखते ही 5 ट्रैक्टर चालक अपने-अपने ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर इंजन लेकर फरार हो गए. उन पांचों के ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है. इसी दौरान एक अन्य बालू लदा ट्रॉली को माफिया लेकर फरार हो गए.

"वाहन मालिक और चालक समेत कुल 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध बालू के खनन में ये लोग लगे हुए थे. सभी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध खनन के खिलाफ हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा"- शमीम अहमद, बारुण थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details