औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र नागमतिया गांव बच्चा अपहरण का मामला फर्जी निकला है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस पर पथराव करने मामले में 19 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
औरंगाबाद: बच्चा चोरी का मामला निकला फर्जी, पुलिस पर पथराव करने वाले 19 लोगों पर FIR दर्ज - औरंगाबाद न्यूज
औरंगाबाद में बच्चा चोरी का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने इसे अफवाह बताते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि जिले में बच्चा चोरी के अफवाह के बाद घटराईन टोले के भुइयां बिगहा के ग्रामीणों ने नगमतिया गांव में जमकर बवाल मचाया था. साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम भी दिया. मदनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात की और बच्चे को उसके गांव से सकुशल बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह पर लोगों ने उपद्रव किया था. जबकि जांच के बाद बच्चे को पुलिस सकुशल बरामद किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.