औरंगाबाद:जिले में आशा कार्यकर्ता की घिनौनी करतूत उजागर हुई है. मामला रफीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक आशा कार्यकर्ता पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से गलत धंधा कराये जाने का आरोप लगा है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
औरंगाबाद: आशा कार्यकर्ता पर नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से गलत काम कराने का आरोप - fir against ASHA worker
आशा कार्यकर्ता ने नौकरी का लोभ देकर नाबालिग को गलत धंधे में धकेल दिया. मामले का खुलासा होते ही परिजनों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
![औरंगाबाद: आशा कार्यकर्ता पर नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से गलत काम कराने का आरोप औरंगाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:28:24:1601535504-bh-au-03-nabalig-se-deh-vyaapar-vis-byte-pkg-bh10003-30092020190120-3009f-1601472680-1019.jpg)
इतना ही नहीं जब वह नाबालिग गर्भवती हो गयी तब उस आशा कार्यकर्ता ने उसका गर्भपात कराने की कोशिश भी की. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां गर्भपात के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी और यह मामला पीड़िता के परिजनों के सामने आ गया.
रफीगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
मामले का खुलासा होते ही पीड़िता के परिजनों ने रफीगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमे गांव की एक आशा कार्यकर्ता को आरोपी बनाया गया है. हालांकि, केस दर्ज होने के बाद रफीगंज के उस क्लीनिक पर भी ताला लटक गया है, जहां नाबालिग को ले जाया गया था. फिलहाल, चिकित्सक समेत सभी कर्मी भी फरार हो गए हैं इधर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.