औरंगाबादः जिले के कसमा थाना क्षेत्र के भदुकी खुर्द गांव में ट्रैक्टर पर बाजा बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में 24 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मौके पर पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक भदुकी गांव में ट्रैक्टर पर बाजा बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और पथराव किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन और सलैया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है.