औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाने का अभियान खूनी रूप लेता जा रहा है. कार्यालय परिसर में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और जेसीबी चालक के बीच इस मुद्दे पर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में जहां वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजदेव प्रजापति का सिर फट गया है. वहीं, जेसीबी चालक श्याम कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
मोबाइल पर हुई बहस
मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार को हटाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुड़ा हुआ है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजदेव प्रजापति का नगर पार्षद रोड में वार्ड संख्या 14 में रेस्टोरेंट है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जेसीबी द्वारा उनकी दुकान के बाहर निकले टीन के शेड को भी हटाया गया था. उसी दिन से जेसीबी चालक और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के बीच तनाव चल रहा था. दोनों के बीच मोबाइल पर भी बहस हुई थी.
मारपीट करने का आरोप
इसी बात को लेकर दोनों नगर परिषद कार्यालय परिसर में भिड़ गये. इस घटना में वार्ड पार्षद ममता देवी के प्रतिनिधि राजदेव प्रजापति का सिर फट गया. जबकि जेसीबी चालक श्याम कुमार को भी चोट लगी है. जेसीबी चालक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. जबकि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:राज्यपाल फागू चौहान ने प्रदेश वासियों को दी 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई, सदभावना कायम रखने का दिया संदेश
कर्मियों ने किया हड़ताल
मारपीट की घटना के बाद नगर पार्षद बोर्ड और कर्मचारी आमने-सामने आ गये हैं. घटना के विरोध में नगर पार्षद के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाते हुये धरना पर बैठ गये. नप कर्मियों ने आरोप लगाते हुये कहा कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजदेव प्रजापति द्वारा जेसीबी चालक श्याम कुमार पर जानलेवा हमला करते हुये मारपीट की गयी है. जिसके कारण वे लोग कार्यालय परिसर में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.