बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 8 घायल

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई. जिसमें 8 लोग घायल (Inured) हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

RAW
RAW

By

Published : Jul 25, 2021, 5:31 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:00 AM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बरडी गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और दो राउंड फायरिंग (Firing In Aurangabad ) हुई. जिसमें दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां तीन लोगों की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- 20 से ज्यादा माननीयों के साथ हुई थी मारपीट, महज 2 सिपाही ही इसके लिए जिम्मेदार?

जानकारी के अनुसार, बरडी गांव में महज 3 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से 8 लोग जख्मी हो गए है. सभी जख्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. जिसमें एक पक्ष से समुद्री देवी, सुमित्रा देवी, अरविंद यादव, अजित कुमार और संतोष कुमार घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव, बाबू लाल यादव और अनीता देवी हैं.

मारपीट के संबंध में घायल संतोष कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे, लोहे के रॉड से प्रहार किया और दो राउंड गोली चलाई. जिससे एक गोली पैर में लग गयी. जबकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है.

ये भी पढ़ें- विधायकों से मारपीट मामले में सिपाहियों को बनाया बलि का बकरा, SP पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई: राजद

वहीं, थाना अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बरड़ी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से मारपीट हुई है. घटना से 8 लोग घायल हुए थे. जिसमें 3 लोगों की अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.

Last Updated : Jul 25, 2021, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details